दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, सभी जिलों में सघन चेकिंग और कड़ी निगरानी

देहरादून

दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार धमाके की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तराखंड ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य की सीमाओं से लेकर धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मॉल्स तक सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर सभी जिला प्रभारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गश्त और निगरानी बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में निरंतर तलाशी अभियान चलाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती जनपदों में वाहनों और आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है। राज्य के सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इन टीमों को विशेष रूप से संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है।

देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी और पौड़ी जैसे प्रमुख शहरों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। धार्मिक और पर्यटन स्थलों के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में लगातार चेकिंग और निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

, , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *