मसूरी जाने से पहले अब ज़रूरी होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, NGT के निर्देश पर पर्यटन विभाग का फैसला

देहरादून

अगर आप मसूरी घूमने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। अब आपको मसूरी में प्रवेश से पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर लिया गया है ताकि लगातार बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यातायात पर पड़ रहे दबाव को कम किया जा सके।

मसूरी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

पर्यटन विभाग ने एनजीटी के निर्देश पर नई व्यवस्था की शुरुआत की।

होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को अब ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य।

प्रवेश मार्गों पर लगे हाई-टेक कैमरे

मसूरी के सभी मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर लगे ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे।

किमाड़ी, केंप्टी फॉल्स और कुठाल गेट पर वाहनों की निगरानी की जाएगी।

पंजीकरण की प्रक्रिया

पर्यटकों को नाम, संपर्क नंबर, वाहन नंबर, ठहरने की जगह और यात्रा तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी।

भारतीय पर्यटकों को मोबाइल ओटीपी के ज़रिए और विदेशी पर्यटकों को ईमेल के माध्यम से पंजीकरण की पुष्टि।

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद एक QR कोड जारी होगा, जिसे चेकपोइंट्स पर दिखाना अनिवार्य होगा।

भीड़ नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण उद्देश्य

पीक सीजन में प्रतिदिन 15,000 से अधिक वाहन पहुंचते हैं मसूरी।

एनजीटी की गाइडलाइन के तहत पर्यावरणीय दबाव को कम करने की पहल।

होटलों का पंजीकरण जारी

अब तक 30 से अधिक होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत।

अन्य आवासीय इकाइयों को भी जल्द से जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश।

, , , ,

About The Lifeline Today

View all posts by The Lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *