UKSSSC सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड के 1431 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

उत्तराखंड : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में सहायक अध्यापक एल.टी. (समूह-ग) के 1431 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर, 2020 से यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर शुरू कर दिया है। यह भर्ती 13 विषयों के विभिन्न अध्यापकों की भर्ती के लिए है।
उत्तराखंड में शिक्षक बनने की चाह रख रहे और इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 04 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए आवेदक टोल फ्री नंबर- 6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले भर्ती का विज्ञापन जरूर देख लें।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित बातें :
कुल रिक्तियों की संख्या – 1431
पद का नाम – सहायक अध्यापक एल.टी.
वेतनमान – 44900-142400 (लेवल-07)
शैक्षिक योग्यता – संबंधित विषय में स्नातक और एल.टी. डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएड की उपाधि होना जरूरी है। या एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड या बीएससी बीएड कोर्स पास किया हो।
लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम : चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी जिसमें शैक्षिक अभिवृत्ति, शिक्षण कला और संबंधित विषय के प्रश्न होंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा।
उम्र सीमा : अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिक-से-अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए।
परीक्षा की संभावित तिथि : अप्रैल 2021
आवेदन फीस : अनारक्षित (सामान्य)/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग- रू.300 मात्र
उत्तराखंड अनुसूचित जाति – रू. 150 मात्र
उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति – रू. 150 मात्र
उत्तराखंड दिव्यांग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू.150 मात्र

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *