दुवाकोटी के पास हादसा, खाई में गिरी टाटा सूमो

टिहरी – गजा से चंबा आ रही ओवरलोड टाटा सूमो दुवाकोटी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। टाटा सूमो में चालक समेत 17 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो संख्या यूके 07 टीए-0530 रविवार गजा से चंबा के लिए निकली थी। गजा-डांडाचली मोटर मार्ग पर सुबह 9.30 बजे के करीब दुवाकोटी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। यात्रियों के अनुसार, चालक वाहन काफी तेज चला रहा था। दुवाकोटी के पास अचानक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोग, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को 108 सेवा और निजी वाहनों से गजा अस्पताल पहुंचाया। गजा के तहसीलदार विनोद प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस दुर्घटना में धर्मवीर असवाल (46) पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम कठूड, रीतिका (20) निवासी ग्राम अमसारीगांव पुत्री दीपा सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल जगवीर सिंह (42) पुत्र रतन सिंह निवासी थंयूल ने नरेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान गौतम  (20) पुत्र सुभाष चंद्र खंडूरी निवासी ग्राम गजोली भटवाड़ी उत्तरकाशी की भी मौत हो गई है।

,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *