मुंबई – मैडॉक फिल्म्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म लगातार सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच लाने में कामयाब रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। फिल्म अभी भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की इस फिल्म ने भारत में अब तक 562 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
फिल्म की इस शानदार उपलब्धि पर यशराज फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’ के निर्माताओं को बधाई दी है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज फिल्म प्रोडक्शन कंपनी यशराज बैनर ने गुरुवार को मैडॉक फिल्म्स को ‘स्त्री 2’ के शानदार बॉक्स ऑफिस नंबरों के लिए बधाई दी है। यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिस पर लिखा था, हार्दिक बधाई। दिनेश विजान, मैडॉक फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और ‘स्त्री 2’ की पूरी कास्ट और टीम को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के लिए के बहुत बधाई। आपने सभी के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यशराज ने इस बधाई संदेश में आगे लिखा, “पिछले दो साल हिंदी फिल्मों के लिए शानदार रहे हैं और इंडस्ट्री के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती।” इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,”‘स्त्री2’ की अविश्वसनीय सफलता का जश्न मनाते हुए।” मैडॉक फिल्म्स बैनर ने भी यशराज के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “धन्यवाद यशराज बैनर, आपकी तरफ से इस तरह की सराहना मिलना बड़ी बात है। हम काफी अच्छा और प्रेरित महसूस कर रहे हैं।”