सीएम धामी ने बागेश्वर में पार्वती को जिताने का आह्वान जनता से किया

देहरादून। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दौर में माहौल पूरी तरह बदल गया है। चुनाव प्रचार में सीएम पुष्कर धामी के पहुंचते ही न सिर्फ प्रचार को धार मिली है, बल्कि माहौल भी एकतरफा हो गया है। सीएम धामी के प्रचार के दौरान दिए जा रहे भाषण विपक्ष की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। सीएम धामी ने शिव की नगरी बागेश्वर में पार्वती को जिताने का आह्वान जनता से किया। कांग्रेस को वोट देने को जहर पीने के बराबर बता कर करारा हमला किया।

बागेश्वर चुनाव को लेकर समूची कांग्रेस ने बागेश्वर में डेरा डाल रखा है। पिछले एक महीने से कांग्रेस का पूरा अमला पहुंचा हुआ है, इसके बावजूद सीएम धामी के महज डेढ़ दिन के प्रचार अभियान ने विपक्ष की पूरी तैयारी की हवा निकाल दी है। सीएम धामी के रोड शो में उमड़ रही भीड़, लोगों का सीएम के प्रति विशेष लगाव अलग ही माहौल बनाए हुए है। जिस सड़क, गांव में सीएम प्रचार को निकल रहे हैं, वहां माहौल पूरी तरह भाजपामयी होता जा रहा है। युवाओं, महिलाओं में सीएम धामी को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है। सीएम धामी रविवार को सुबह ही गरुड़ बागेश्वर के गांवों में जनता के बीच पहुंचे, तो ग्रामीणों, लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि सूबे का मुखिया उनके घर के अहाते पर है।

, , , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *