मुख्यमंत्री धामी ने बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मार्टफोन से पुरस्कृत किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में “मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन” कार्यक्रम के तहत विभिन्न जनपदों की वर्ष 2022 और 2023 की टॉपर 318 (इंटरमीडिएट/हाईस्कूल) बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मार्टफोन से पुरस्कृत किया।इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का “परिवर्तन पोर्टल” लॉन्च किया और बालिका निकेतन, देहरादून की बालिकाओं को चन्द्रयान की प्रतिकृति भी भेंट की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की हैं जिसमें 30% क्षैतिज आरक्षण के साथ ही महालक्ष्मी किट योजना, खुशियों की सवारी योजना, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री महिला पोषण जैसी योजनाएं शामिल हैं।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारी बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हमारी बेटियां प्रदेश के समग्र विकास में बराबर की भागीदार हों।
, , , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *