ऋषिकेश के मीडिया विंग द्वारा पत्रकारों के लिए “सम्मान समारोह व सेमिनार” का आयोजन किया गया

ऋषिकेश – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ऋषिकेश के मीडिया विंग द्वारा पत्रकारों के लिए “सम्मान समारोह व सेमिनार” का आयोजन आज दिनांक 6 नवंबर 2023, को किया गया ।सेमिनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बहन अनीता ममंगाई, मेयर,ऋषिकेश,
ब्रह्माकुमार शांतनु भाई , ब्रह्माकुमारी बहनों व उपस्थित विशिष्ट अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्जलन कर किया गया।मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में सकारात्मक पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि अनीता मंमगाई ने कहा, मीडिया की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है, मीडिया हमारी तारीफ कर हमारा मनोबल भी बढ़ाता हैं और फिर हमें आईना भी दिखाता हैं, हम नीतियां बनाते हैं पर जनता का सहयोग कम मिलता है जो कि आपेक्षित है, ऐसी संस्था में आकर पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

‌‌‌‌ब्रह्माकुमार शांतनु भाई , राष्ट्रीय संयोजक, मीडिया विंग, ब्रह्माकुमारीज, माउन्ट आबू, ने कहा कि पत्रकार बंधुओ का आजादी के समय से बड़ा योगदान है, मौलिक कर्तव्य व अधिकारों की रक्षा का कर्तव्य सबका है, पत्रकार समाज को दिशा देने में विश्वास करते हैं। भारत की पत्रकारिता विशेष रही है, परंतु आज विधिपालिका, कार्यपालिका, व न्यायपालिका में गिरावट है परंतु पत्रकारिता में मूल्यों को बनाए रखा जा रहा है। परिवर्तित जीवन शैली में नकारात्मक बढ़ती जा रही है। करोना में सिर्फ पत्रकार ही बाहर निकल कर कार्य करते रहे। उन्होंने सभी अतिथियों को मधुबन आने के लिए आमंत्रित किया।‌‌‌‌‌‌ ऋषिकेश आश्रम की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने सबको सुंदर योग की अनुभूति कराई एवं सभी पत्रकार बंधुओ व अतिथियों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी , कार्यकारिणी सदस्या, मीडिया विंग, माउंट आबू ने बताया भारत में 400 से अधिक चैनल है परंतु विडंबना यह है कि नेगेटिव न्यूज़ बहुत जल्दी व तेजी से वायरल हो जाती है जबकि पॉजिटिव नहीं, क्योंकि वह सच है। अच्छा व्यवहार करोंडों दिल जीतने की ताकत रखता है।

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के प्रतिकुलपति गोपाल नारसन  ने कहा सृष्टि पर दृष्टि डालते हम, अक्षरों को संवारते हम, आ जाए सच्चाई जनता के सामने, ऐसा अखबार निकालते हैं हम। बताया मैं 23 बार माउंट आबू जा चुका हूं, 5 दिन का समय निकालना आसान नहीं होता, परंतु वहां की प्राप्ति दिव्य है, आज हमारी अगली सासं की गारंटी नहीं है, जैसा अन्न वैसा मन, ब्रह्माकुमारी संस्था का शांति में प्रमुख योगदान है, मेरा अनुरोध है अन्तरात्मा की आवाज सुनिये व विचलित होना छोड़ दीजिए। सुबह 2 मिनट परमात्मा को याद जरुर कीजिए। बताया हमारी संस्था मूल्य निष्ठ मीडिया अभिक्रम समिति के सभी सदस्य शुद्ध शाकाहारी सुविचार वाले हैं। विनोद जुगलान जी ऋषिकेश रेडियो के वार्ताकार ने कहा कि लोग ब्रह्माकुमारी की गतिविधियों से अनजान है ये केंद्र विश्व में प्रयोगिक शिक्षा द्वारा मूल्यों को जीवन में उतारना सीखाते हैं, “यत्र नारी तत्र पूजन सो देवता” हमने तकनीक को तो अपनाया परंतु संस्कार भूलते जा रहे हैं। खबरों की कवरेज तो करते हैं पर तो सच कहीं पीछे छूट जाता है। वास्तविकता एवं मानवीय मूल्य इग्नोर कर दिए जाते हैं। पत्रकारिता व्यवसाय बनती जा रही है, परंतु आज भी पॉजिटिव न्यूज़ छपने वाले पत्रकार हैं।

आशीष डोभाल (अध्यक्ष, प्रेस क्लब, ऋषिकेश) ने कहा देवभूमि की पत्रकारिता हार्ड नहीं बल्कि सॉफ्ट है। परन्तु जिन्हें हम आईना दिखाते हैं उन्हीं के निशाने पर हम होते हैं। पत्रकारिता निडर होती होती है बिना आईना दिखाएं सिस्टम की गलतियां नहीं सुधरती है। मीडिया हाउस का इतना प्रेशर होता है कि नेगेटिव न्यूज़ को प्राथमिकता मिलती है, क्योंकि उसकी टी आर पी ज्यादा है। आज नेगेटिविटी पत्रकारों पर थोपी जा रही है। विश्व योग व अध्यात्म के लिए भारत को देख रहा है, अच्छी पत्रकारिता देवभूमि उत्तराखंड की पहचान है। कमल शर्मा (स्टेट हेड, साधना टी वी) ने बताया आज हम पॉजिटिव व सच नहीं लिख सकते, क्योंकि ना वह छपेगी ना वह चलेगी, डैस्क पर ही दम तोड़ देगी। जबकि नेगेटिव को फ्रंट पेज मिलता है। पत्रकार की समस्याओं को कोई नहीं समझता, भले ही हम कागजों व किताबों में समाज का चौथा स्तंभ है।सभी विशिष्ट अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।मंच का कुशल संचालन ब्रह्मकुमार सुशील भाई (क्षेत्रीय संयोजक, मीडिया विंग ब्रह्माकुमारीज, देहरादून) द्वारा किया गया।अतिथियों का स्वागत कु अंजली के नृत्य एवं बहन ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन  (संचालिका, सेवाकेंद्र,ढालवाला) स्वागत वचनों से किया गयावाई आर गुप्ता द्वारा सभी पधारे पत्रकार बंधुओ, लेखक-लेखिकाओं फोटोग्राफर, बुक सेलर्स इत्यादि का आज की सेमिनार में दिल से आभार व्यक्त किया गया।

,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *