देहरादून – आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज गांधी पार्क पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रेम चंद अग्रवाल , मंत्री शहरी विकास उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया गया। मा. मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मा. केबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल एवम मा. मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा सर्वप्रथम झण्डा रोहण रोहण किया, राष्ट्रगान के उपरांत शिला फालकम का उद्घाटन किया गया। साथ ही इस अवसर पर पवित्र मिट्टी व दीयो को हाथ में लेकर सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई गई । इसके बाद कार्यक्रम मे आए हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।