छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर- दंतेवाड़ा में 11 DRG जवान शहीद

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार यानी 26 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें भारतीय सेना के 11 जवान शहीद हो गए।डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) से हमला किया गया। हमले पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह बहुत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं हैं,ये लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है।नक्सलियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

नक्सलवादियों की खबर मिली थी

अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद यहां डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।वापसी के दौरान माओवादियों की तरफ से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया।जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ट्रक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।

 

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *