ट्रक और सूमो की टक्कर, 11 लोग घायल

देहरादून  – उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों के साथ दुर्घटना हुई है। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागवान नाम की जगह पर ट्रोला और सूमो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं, घायल हुए सभी लोग सूमो में सवार थे।घायलों को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये सड़क दुर्घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास हुई,बताया जा रहा है कि एक ट्रोला तेज रफ्तार में ऋषिकेश की ओर से श्रीनगर की तरफ आ रहा था। टाटा सूमो श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इसी दौरान बागवान में आकांक्षा होटल के सामने दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। ट्रोला नंबर PB13BR4640 और सूमो UA07M5229 की टक्कर से 11 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रोला का आगे का हिसा पिचक कर अंदर धंस गया तो टाटा सूमो में सवार 11 लोग भी घायल हो गए। होटल के सामने हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई,लोग घायलों की मदद को दौड़ पड़े। तुरंत पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी गई। कीर्तिनगर पुलिस ने तत्काल घायलों को सूमो से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीकोट अस्पताल श्रीनगर भेजा।

घायलों के नाम
अजय पुत्र लेखूं मल ग्राम जूना ओल्ड बालेज अहमदाबाद उम्र 47 वर्ष
सोनिया पुत्री अजय निवासी उपरोक्त उम्र 17 वर्ष
काजल पत्नी अजय निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष
मोहित पुत्र अजय निवासी उपरोक्त उम्र करीब 22 वर्ष
प्रिया पत्नी अरुण निवासी दिल्ली उम्र 21 वर्ष
यूबी पुत्री अरुण उम्र 3 वर्ष निवासी दिल्ली
अरुण पुत्र नामालूम,( प्रिया का पति )उम्र 37 वर्ष निवासी दिल्ली
एकांत राठौर पुत्र रामपाल राठौर निवासी  गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष
जितेंद्र पुत्र हंसी लाल निवासी मथुरा उम्र 24 वर्ष 10- रोहित पुत्र कालीचरन निवासी ना मालूम उम्र 23 वर्ष
सेमुअल मसीह पुत्र सुरजीत मसीह निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश उम्र करीब 25 वर्ष( चालक टाटा सुमो)

,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *