नौकरशाही की पहचान

आज समाज के एक वर्ग द्वारा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि मोदी शासन में क्या कार्य हुआ है? इस प्रश्न का उत्तर संक्षिप्त में नहीं दिया जा सकता है किंतु जब आप अपना चश्मा बदल लेंगे और देखेंगे की रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना क्रांति, महिला सशक्तिकरण, किसान की चिंता के बारे में अगर हम समग्र रूप से विचार करते हैं, तो यह पाते हैं की सभी क्षेत्रों में भयंकर क्रांति हुई है। वर्ष 2013 तक मुझे विदित नहीं कि बड़े राजनेता, मंत्री संतरी अथवा किसी नौकरशाह को न्यायालय से बड़ी सजा मिली हो अथवा जेल हुई हो, कोयला घोटालो में कोयला सचिव गुप्ता का नाम अवश्य आया था किंतु इनको भी सजा का एलान मई 2017 में हुआ। यहां यह कहते हुए यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खानी पड़ रही है, वहीं भ्रष्टाचार में लिप्त नौकरशाह को जेल की हवा खानी पड़ रही हैं।

ईमानदार नौकरशाह और राजनेताओं को अब खुलकर सेवा करने का अवसर भी मिल रहा है और उनके लिए भाषा, सीमा ,जात पात का कोई बंधन नहीं रहा, पहले जो नौकरशाह मीडिया और प्रचार प्रसार से बचकर रहते थे अब उन्हें खुलकर काम करने का आवश्यक मिल रहा है और आम आदमी से खुलकर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी संदर्भ में मैं आज श्री रति तेजा पुलिस सुपरिटेंडेंट जो गुजरात के जूनागढ़ से स्थानांतरित होकर गांधी नगर गए हैं एवं उक्त अधिकारी आंध्र प्रदेश के अमलापुरम का रहने वाला है, को विदाई के समय वहां की जनता एवं अधिकारियों ने जो सम्मान दिया है उसको देख कर आंखों में आंसू आ जाते हैं और यह ब्लॉक लिखने पर मजबूर कर देते है, यही नहीं मेरी तरह अनेकों कलम के धनी है,जो पहले ब्यूरोक्रेसी और राजनेताओं के विरुद्ध ही दिखते थे आज तारीफ करने को मजबूर है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *