सुबह 11 बजे घोषित करेगा बोर्ड टर्म-2 परीक्षाओं का परिणाम

शिमला– हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज 12वीं का टर्म-2 का रिजल्ट घोषित करेगा। सुबह करीब 11 बजे रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का एक साथ रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया है।

स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट results.hpbose.org पर रिजल्ट देख सकेंगे। प्रदेशभर से 1,03,932 के करीब छात्रों ने टर्म-2 की परीक्षा दी थी। बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च माह में 2200 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

SMS से भी ले सकते हैं रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चैक करने के लिए स्टूडेंट्स SMS भी कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को HP12 रोल_नंबर (जैसे HP12 206151051) टाइप करके 5676750 पर मैसेज भेज दें। बोर्ड आपका रिजल्ट इसी नंबर पर SMS के रूप में भेजा जाएगा।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *