एसआईटी की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा,कैबिनेट मंत्री की हत्या कराने की साजिश

देहरादून – उत्तराखंड के मंत्री सौरभ बहुगुणा को जान से मारने की साजिश रची गई थी। एसआईटी ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की हत्या कराने की साजिश रचे जाने का बड़ा खुलासा किया है। उधम सिंह नगर के गेहूं चोरी के आरोपी हीरा सिंह ने ही सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, अब एसआईटी की जांच में भी हीरा सिंह ही आरोपी साबित हुआ है। किसी बड़े गैंग का नाम सामने नहीं आया है। हत्याकांड की साजिश को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि हत्यारे वारदात को इस प्रकार अंजाम देना चाहते थे, जिससे ये मर्डर नहीं एक्सिडेंट लगे।

पुलिस ने बताया की हीरा सिंह पहले गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था। जेल जाने के लिए वो कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता था। इस दौरान उसकी मुलाकात जेल में एनडीपीएस के मुकदमे में बंद सतपाल से हुई। हीरा ने सतपाल के साथ मिलकर मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरा ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने के लिए 5.70 लाख रुपए एडवांस दिए। पुलिस ने हीरा सिंह से 2.70 लाख बरामद भी किए हैं।इस मामले में तत्कालीन एएसपी एसटीएफ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। मामले की चली कई महीनों की जांच में अब एसआईटी ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस पूरे मामले में एसआईटी ने हीरा सिंह को ही आरोपी साबित किया है। उसने ही हत्या के लिए सुपारी दी थी। यह भी जानकारी सामने आई है कि सड़क हादसे में मंत्री की मौत कुछ इस तरह हो कि ये हादसा लगे, हत्या नहीं।

, ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *