उत्तराखंड में पर्यटन का नया अध्याय: पहली बार होगा ट्रैवल कॉन्क्लेव।

देहरादून: नए साल में उत्तराखंड के पर्यटन इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राज्य में पहली बार उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई हैं। यह दो दिवसीय बी2बी कॉन्क्लेव देश-विदेश के पर्यटन हितधारकों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।
शनिवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें कॉन्क्लेव के आयोजन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह कॉन्क्लेव उत्तराखंड को वेडिंग टूरिज्म, साहसिक पर्यटन और जिम्मेदार पर्यटन के प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह कॉन्क्लेव इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसमें होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, उत्तराखंड टूरिज्म रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड तथा एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
कॉन्क्लेव के दौरान डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स, वेडिंग प्लानर्स, इवेंट व कॉन्सर्ट आयोजक और साहसिक पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं को एक्सपो एवं डिस्प्ले प्रारूप में अपने उत्पादों व सेवाओं को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। साथ ही वेडिंग टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूरिज्म तथा रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर केंद्रित थीमैटिक सत्रों और बी2बी बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा।
पर्यटन विभाग का मानना है कि इस कॉन्क्लेव और देशभर में प्रस्तावित रोड शो के माध्यम से उत्तराखंड को एक आधुनिक, विविध और सतत पर्यटन गंतव्य के रूप में नई पहचान मिलेगी।

, ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *