देहरादून में अवैध कैसिनो पर STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार

एसटीएफ व देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 12 गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी में अपराध पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े जुआ कांड का भंडाफोड़ किया है। शहर की भीड़भाड़ से दूर ग्राम सलियावाला के जंगल के बीच बने आलीशान मकान में संचालित हो रहे अवैध कैसिनो पर देर रात छापा मारते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रेमनगर क्षेत्राधिकारी रीना राठौर के नेतृत्व में गठित टीम ने 2-3 अगस्त की रात दबिश दी। छापेमारी के दौरान एक बड़े कमरे में कैसिनो स्टाइल में जुआ खेला जा रहा था। आरोपी कॉइन्स और ताश की गड्डियों के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगा रहे थे।

बरामदगी

  • कैसिनो कॉइन्स: 1900
  • नगद रकम: ₹89,700/-
  • मोबाइल फोन: 12
  • वाहन: हुंडई वेन्यू कार

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:

  1. शशांक गुप्ता (मकान मालिक), गुड़गांव, हरियाणा – उम्र 38 वर्ष
  2. निखिल, मंगोलपुरी, दिल्ली
  3. गौरव मग्गो, रमेश नगर, दिल्ली – उम्र 34 वर्ष
  4. हिमांशु अरोड़ा, हरिनगर, नई दिल्ली
  5. उमेश रावत, प्रेमनगर, देहरादून – उम्र 42 वर्ष
  6. चन्द्रशेखर, विकासनगर, देहरादून – उम्र 32 वर्ष
  7. जतिन राणा, त्यूणी, देहरादून
  8. मनोहर सिंह चौहान, त्यूणी, देहरादून – उम्र 35 वर्ष
  9. चरण सिंह चौहान, चकराता-त्यूणी, देहरादून
  10. विनोद, पुरोला, उत्तरकाशी
  11. जीवन शर्मा, गांधी रोड, देहरादून
  12. केशव उर्फ बबलू सिंह धामी, दार्चुला (नेपाल) – उम्र 24 वर्ष

फरार अभियुक्त:

  • विक्रम शाह, निवासी विकासनगर, देहरादून

जांच में सामने आया खुलासा

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर कैसिनो में जुआ खेलते हैं। पहली बार देहरादून में यह ‘कैसिनो पार्टी’ रखी गई थी, जिसमें दिल्ली से मेहमान बुलाए गए थे। नकदी का लेनदेन एक भरोसेमंद व्यक्ति के माध्यम से किया जाता था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम

प्रेमनगर थाना पुलिस

  • श्रीमती रीना राठौर (क्षेत्राधिकारी)
  • उ.नि. कुन्दन राम (थानाध्यक्ष)
  • उ.नि. अमित शर्मा (चौकी प्रभारी झाझरा)
  • उ.नि. प्रवीण सैनी (चौकी प्रभारी विधोली)
  • हे.का. परमिंदर, कां. श्रीकांत मलिक, कां. कैलाश, कां. वीरेंद्र भंडारी, कां. राकेश कुमार

एसटीएफ टीम

  • निरीक्षक विपिन बहुगुणा
  • निरीक्षक यादवेंद्र बजवा
  • एएसआई योगेंद्र चौहान, एएसआई संजय मल्होत्रा
  • हे.का. विजेंद्र चौहान, कां. वीरेंद्र राणा

पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त विक्रम शाह की तलाश की जा रही है।
अवैध गतिविधियों पर पुलिस की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि राजधानी में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

, , , ,

About The Lifeline Today

View all posts by The Lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *