37 फर्जी खातों से 6.09 करोड़ का ऋण घोटाला

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक लिमिटेड की एलआर साह रोड शाखा, अल्मोड़ा में करोड़ों रुपये के बैंक ऋण घोटाले का खुलासा हुआ है। बैंक की आंतरिक जांच और ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

  • बैंक रिकॉर्ड की जांच में 37 ऋण खातों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं
  • फर्जी दस्तावेजों के जरिए खाते खोलकर निर्धारित सीमा से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए
  • बिना सक्षम अनुमति के ऋण सीमाएं बढ़ाई गईं
  • कई खातों में खाताधारकों की जानकारी के बिना लेन-देन के सबूत

ऐसे खुला घोटाला?

  •  31 मार्च को पहले दो खातों में गड़बड़ी सामने आई
  • इसके बाद बैंक ने विशेष जांच समिति गठित की
  • विस्तृत जांच में 35 और संदिग्ध खाते पकड़े गए

कितना हुआ नुकसान?

  •  25 सितंबर 2025 तक बैंक को करीब 6.09 करोड़ रुपये का नुकसान
  • ब्याज जुड़ने से नुकसान की राशि और बढ़ने की आशंका

फ्रॉड घोषित खाते

  •  02 खाते — अप्रैल 2025
  •  35 खाते — सितंबर 2025

किन पर दर्ज हुआ मुकदमा?

  • पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल पंत
  •  अपरा बिष्ट
  • विद्या बिष्ट
  • शुभम पंत

आगे की कार्रवाई

  • मामले की जानकारी RBI को भेजी गई
  • पुलिस ने जांच शुरू की, बैंकिंग दस्तावेज खंगाले जा रहे
,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *