आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली में आज के लिए यलो अलर्ट है। साइबर सिटी गुड़गांव में बादलों ने आफत बरसाई है और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम कराने की सलाह दी है। नोएडा और गाजियाबाद में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारी बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कई रास्तों से बचने की सलाह दी है।उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह यूपी के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। भारी बारिश के कारण गोरखपुर में बाढ़ आई हुई है, जिससे नदियों के किनारे बसे कई गांवों पर संकट आ गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े नौ बजे से सरयू नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा एवं बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट। अनुमान है कि 25 सितंबर तक बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान में राज्य के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक व आंधी -तूफान की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वही पिश्चमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, में भारी बारिश की बात कही जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। दो दिन तो बारिश रुक-रुक कर हुई लेकिन बृहस्पतिवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब तक जारी है। हालात ऐसे हैं कि दिल्ली समेत एनसीआर प्रशासन को अपने-अपने स्तर पर अलर्ट और एडवायजरी जारी करनी पड़ी है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *