धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता कराने के संबंध में

सेवा मे,
माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय,
राष्ट्रपति भवन,
नई दिल्ली।

विषय – धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता कराने के संबंध में।

मान्यवर,
ऑल इण्डिया स्माॅल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) भारत का एकमात्र 40 वर्षीय विशाल संगठन है, अधिकांश प्रदेशों व उनके अधिकांश जनपदों मे समितियां कार्यरत हैं, जिसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
महोदय, 11 अप्रैल 2021 के पत्रांक सं0 710/आइसना-2021 मे आपको आइसना द्वारा प्रेषित पत्र मे अनुरोध किया गया था कि 45 वर्ष से कम आयु के पत्रकारों का टीकाकरण भी आवश्यक है व उसके सम्बन्ध मे आदेश करने का अनुरोध आइसना परिवार द्वारा किया गया था, अनुरोध को संज्ञान मे लेते हुये आपके द्वारा 18 वर्ष से उपर की आयु के लोगों के टीकाकरण का निर्णय लिया गया जिसके लिए हम आपको बधाई देते हुये आभार व्यक्त करते हैं।
मान्यवर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण हेतु अलग काउन्टर की व्यवस्था पिछली बार भी दो दिवस के लिए की गई थी, जिसके लिए हम उत्तर प्रदेश सरकार के आभारी हैं, उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था की भांति देश के अन्य प्रदेशों मे भी पत्रकारों के टीकाकरण हेतु अलग व्यवस्था की आवश्यकता है।
मान्यवर, कोविड संक्रमण के चलते पिछले कुछ दिनों मे ही उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों मे काफी पत्रकारों को लोगों के बीच अपने पत्रकारिता के कर्तव्य को निभाने मे कोविड संक्रमण से जीवन खोना पड़ा। महोदय, इस कोरोना काल मे पत्रकारों की भूमिका भी कोराना वाॅरियर्स से कम नही है।
मान्यवर, पत्रकार अल्पवेतन भोगी कर्मी हैं इसलिए मृतक आश्रित परिवार को भरण पोषण के लिए तत्काल कम से कम 05 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की कृपा करें।

धन्यवाद
भवदीय
शिव शंकर त्रिपाठी
राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्रतिलिपिः
1. मा0 महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय, उपराष्ट्रपति कार्यालय,नई दिल्ली।
2. मा0 प्रधानमंत्री महोदय, प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली।
3. मा0 केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थय मंत्रालय, नई दिल्ली।
4.मा0 मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनउ।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *