मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में एम.एस.एम.ई. की समीक्षा की

देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में एम.एस.एम.ई. की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों का अत्यधिक महत्त्व है। यह प्रदेश की आर्थिकी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं के लिए सोवेनियर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोवेनियर के लिए डिजाइन, गुणवत्ता, उत्पादन और मार्केटिंग पर फोकस किया जाए। साईज और पैकेजिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को इन्हें ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्य सचिव ने शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य एवं जनपद स्तर दोनों में शिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही किसी भी प्रकार की स्कीम को लाने के लिए निवेशकों से सुझाव अवश्य लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में फील्ड स्तर पर फीडबैक जरूर लिया जाए, ताकि उद्यमियों द्वारा योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ लिया जा सके साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट (ओडीटीपी) को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। मुख्य सचिव ने विभागीय प्रक्रमों को सरल किए जाने के निर्देश दिए, जिससे निवेशकों एवं स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को प्रोत्साहन किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम में अधिक से अधिक फोकस किया जाए। इस अवसर पर सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय एवं महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा सहित निदेशक सुधीर नौटियाल एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *