पत्रकारों को लैपटाॅप, टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने के सम्बन्ध मे।

पत्रांक संख्या: 828/आइसना-2021 दिनांक:  21.08.2021

सेवा मे,
मा0 मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनउ, उ0प्र0।

विषयः पत्रकारों को लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने के सम्बन्ध मे।

महोदय,
ऑल इण्डिया स्मॉल न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) के आवेदन-पत्र मे की गई मांग को आपने संज्ञान मे लेकर कोरोना महामारी मे 45 वर्ष की उम्र के पत्रकारों का टीकाकरण की अलग व्यवस्था, 18 वर्ष उम्र तक का टीकाकरण की अलग व्यवस्था, मृतक आश्रितों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की तुरन्त व्यवस्था और कोविड अस्पताल मे निशुल्क इलाज कराने के लिए दिनांक 04 अगस्त 2021 को पत्रांक सख्या 827ध्ंपेदं.2021 द्वारा आपको व अपर मुख्य सचिव, सूचना व सूचना निदेशक का आभार प्रकट करते हुये आइसना ने धन्यवाद ज्ञापित किया था।
मान्यवर, आइसना ने आप द्वारा पत्रकारों को दी गई राहत का उदाहरण देते हुये देश के सभी प्रदेशों के मा0 मुख्यमंत्रियों को अनुरोध किया था कि अन्य प्रदेश भी पत्रकारों को उत्तर प्रदेश की भांति राहत प्रदान करने की कृपा करें, इस अनुरोध को स्वीकार कर सभी प्रदेशों द्वारा उत्तर प्रदेश की भांति राहत देने की व्यवस्था की है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 अगस्त 2021 को अपने बजट मे छात्रों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि को स्मार्टफोन, टैबलेट व लैपटॉप बांटने का प्रावधान किया है। कोरोना महामारी को ज़ीरो स्तर तक ले जाने हेतु लघु-मध्यम समाचारपत्रों ने अपने समाचारपत्र मे प्रकाशित कर ग्रामीणों मे जन-जन तक पहुंचाकर जागरूकता पैदा की है, इसका श्रेय सभी पत्रकारों का है। जनजागृति करने मे भारी संख्या मे पत्रकारों ने अपना जीवनदान दिया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त बजट मे उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को शामिल करते हुये पत्रकारों को भी लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की कृपा करें।

भवदीय
शिव शंकर त्रिपाठी
राष्ट्रीय अध्यक्ष

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *