विश्व एड्स दिवस के मौके पर उत्तराखंड सोसाइटी ने जेपी इंटर कालेज के साथ मिलकर जन जागरूक रैली निकाली

देहरादून – विश्व एड्स दिवस के मौके पर उत्तराखंड एड्स नियंत्रण सोसाइटी देहरादून की सहयोगी संस्था ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था कुम्भीचौड कोटद्वार ने जेपी इंटर कालेज के साथ मिलकर जन जागरूक रैली निकाली । जिसमें अर्बन हेल्थ सेंटर गाडीघाट के डाक्टर सारंग राकेश ने बताया कि एचआईवी दोनों अलग अलग बिमारी की अवस्थाएं हैं और एचआईवी का मरीज ही एड्स मरीज फैलता है ।

आज एड्स बिमारी से बचाव ही सबसे अच्छी उपाय है ।उन्होंने कहा कि एड्स के मरीजों को टीवी की बिमारी का खतरा बढ़ जाता है। रैली शुभारंभ से पहले स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र कुकरेती ने कहा कि बच्चों को भी इस बिमारी के प्रति जागरूक रहना चाहिए। रैली स्कूल प्रांगण से होकर गाडीघाट, गिवाईश्रोत, ग्रस्टनगज, रतनपुर से होकर गाडीघाट में सम्पन्न हुई। जिसमें दुगड्डा के टीवी यूनिट के उपचारक गिरिराज, कुलदीप रमोला और सुधांशु बहुगुणा, भावना, संस्था परियोजना प्रबंधक लक्ष्मी थपलियाल, काउंसलर प्रीति बिष्ट, रशिम बिष्ट, पूजा देवी, दीपक कुमार, गोपाल दत्त जखमोला, चन्द्रकला, महिपाल सिंह, स्वाति, अनीता,सहित एनसीसी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *