देहरादून – उधमसिंह नगर जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें पुलिस को खासी सफलता हासिल हुई है। अवैध खनन के इस खेल में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक व बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर अमित कुमार मय फोर्स के साथ शनिवार को चेकिंग पर निकले। पुलिस ने अवैध खनन में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली किच्छा में भादवि व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।वहीं इस दौरान लगभग 41 ट्रकों को रोककर अपराध में संलिप्तता की जांच की गई, जिसमें मौके से इकबाल अहमद, आरिफ, आरिफ पुत्र गुच्छन मौके से फरार हो गए।
