सड़कों पर किसान, दिल्ली से बिहार-हरियाणा तक असर, पंजाब में ट्रेन सेवा ठप

पिछले एक साल से कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन एक बार फिर सुर्खियों में है। किसान संगठनों ने आज यानी सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से किसानों के विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं, कई जगहों पर सड़कें और रेलवे ट्रैक जाम कर दिए गए हैं।

किसान संगठनों ने सोमवार को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और आसपास के इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है। इस बंद का एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों, संगठनों ने समर्थन किया है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *