प्रदेश में 85 लाख चार हजार 433 को पहली डोज और 76 लाख 20 हजार 954 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं

देहरादून – प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 585 नए केस आए हैं। वहीं कोविड संक्रमण में गिरावट से बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने गाइड लाइंस बदल दी है। अब 1000 और 500 लोगों की शर्त हटा दी गई है।रविवार को प्रदेश में कोविड के 585 नए केस सामने आए। जबकि नौ कोविड संक्रमितों की मौत हो गईं। उधर, 1447 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में कोरोना के 15712 एक्टिव केस रह गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सामने आए 585 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 274, हरिद्वार में 64, चमोली में 54, रुद्रप्रयाग में 38, पिथौरागढ़ में 33 शामिल हैं।देहरादून जिले में रविवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें एम्स ऋषिकेश में दो, अरिहंत हॉस्पिटल देहरादून में एक, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और महंत इंदिरेश अस्प्ताल में पांच केस शामिल हैं। प्रदेश में अब कोविड के 15 हजार 712 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें सर्वाधिक 8071 केस शामिल हैं। वहीं, रविवार को प्रदेश में 25 हजार 585 लोगों ने कोविड वैक्सीन ली। अब तक प्रदेश में 85 लाख चार हजार 433 को पहली डोज और 76 लाख 20 हजार 954 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *