लगातार बारिश होने के चलते आपदा प्रबंधन विभाग ने दिए निर्देश, इन सड़कों से यात्रा करने का करें प्रयास

ऋषिकेश : उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई सड़कों में यातायात प्रतिबंधित हुआ है। तपोवन व मलेथा के मध्य यातायात प्रतिबन्धित किये जाने तथा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग के यातायात हेतु असुरक्षित होने के सम्बन्ध में आपदा प्रबंधन ने निर्देश जारी किए है।


आदेश में लिखा है, तपोवन व मलेथा के मध्य यातायात प्रतिबन्धित किये जाने तथा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग के यातायात हेतु असुरक्षित होने के सम्बन्ध में आपदा प्रबंधन ने निर्देश जारी किए है
अवगत करवाना है कि विगत दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण राज्य में अवस्थित अनेकों मार्ग मलबा आने तथा भू-स्खलन होने के कारण यातायात हेतु असुरक्षित हो गये हैं। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल के द्वारा अगले आदेशों तक ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन तथा मलेथा के मध्य यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उक्त स्थिति में श्रीनगर / बद्रीनाथ जाने वाले व्यक्ति ऋषिकेश-चम्बा-कोटी कॉलोनी मार्ग से यात्रा करने का प्रयास करेंगे। अवगत करवाना है कि उक्त मार्ग पर नरेन्द्रनगर व खाड़ी के मध्य भू-स्खलन के कारण यातायात प्रायः बाधित हो रहा है और इस पर यात्रा करना असुरक्षित हो सकता है।
अतः ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर यात्रियों की सुविधा हेतु भद्रकाली में मार्ग से सम्बन्धित अद्यतन सूचना उपलब्ध करवाये जाने तथा यथा आवश्यकता यातायात को रोके जाने अथवा देहरादून- धनौल्टी-चम्बा मार्ग से भेजे जाने तथा जन सामान्य के लिये अत्यधिक आवश्यक न होने पर आने वाले कुछ समय तक यात्रा स्थगित करने का सुझाव प्रसारित किये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *