मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महर्षि विद्या मंदिर, अमृतपुर, हल्द्वानी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महर्षि विद्या मंदिर, अमृतपुर, हल्द्वानी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही लोकार्पण के लिए भी संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में आज रानीबाग पुल का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सहमति दे दी गई है। भारत नेट योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लगभग 1200 टॉवर विभिन्न स्थलों पर स्वीकृत किये गए है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधा में सुधार हेतु भारत सरकार की पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत रोपवे विकास कार्यक्रम का सर्वाधिक लाभ उत्तराखण्ड को मिलेगा जिसमें 40 प्रमुख स्थलों को जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में भर्तियों में जो भी घपले सामने आ रहे है उसमें सरकार किसी को भी बख्शने वाली नहीं है, दोषी चाहे कितना बड़ा भी हो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में 2015 की दरोगा भर्ती की जांच भी एसटीएफ को दी गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण श्रीमति रेखा आर्य, पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, विधायक  राम सिंह कैडा, डॉ. मोहन बिष्ट, वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *