मीडियाकर्मियों व प्रकाशकों के हितों के लिए सशक्त कार्य करने हेतु देश के प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने संयुक्त रूप से ‘अखबार बचाओ महासंघ’ का गठन किया है

नई दिल्ली – मीडियाकर्मियों व प्रकाशकों के हितों के लिए सशक्त कार्य करने हेतु देश के प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने संयुक्त रूप से ‘अखबार बचाओ महासंघ’ का गठन किया है। महासंघ की ‘स्थायी संचालन समिति’ द्वारा अखिलेश चन्द्र शुक्ल को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।महासंघ ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ के सदस्यों सर्वश्री गुरिन्दर सिंह, बलदेव राज गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, श्याम सिंह पंवार, एड. शैलेन्द्र दुबे, एल. सी. भारतीय तथा पूर्व पीसीआई सदस्यों सर्व श्री सुनील डंग, अशोक कुमार नवरत्न, राकेश शर्मा (राष्ट्रदूत), अमर देवपल्ली आदि के मार्गदर्शन में कार्य करेगा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एन मीडियामेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी को महासंघ का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया हैं। महासंघ के संयोजकों/प्रदेश संयोजकों में सर्वश्री सुधीर पांडा (सदस्यः केन्द्रीय मीडिया प्रत्यायन समिति), एस. एम. आसिफ, अवधेश कुमार सिंह, संजय शर्मा, शिवशरण सिंह गहरवार, डी. डी. मित्तल, मलय बैनर्जी, लक्ष्मण पटेल, अर्जुन कुमार जैन, डा. अनवर अली खां, विश्वनाथ स्वामी, शिबू खां व हरपाल सिंह यादव सम्मलित हैं।

विगत वर्षों में समाचार पत्रों के प्रकाशकों-सम्पादकों-पत्रकारों के कार्यक्षेत्र में सरकार द्वारा परोक्ष या परोक्ष रूप से अवरोध उत्पन्न करने तथा प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों पत्रकारों पर हुई एफआईआर व अन्य कार्रवाही चिन्ताजनक हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकारों-प्रकाशकों के हितों के संरक्षण एवं सवर्धन के लिए देश के प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों द्वारा संयुक्त रूप में ‘अखबार बचाओ महासंघ’ का गठन किया है जो प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के दर्जनभर सदस्योें/पूर्व सदस्यों व प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों के नेतृत्व में कार्य करेगा। महासंघ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, आरएनआई, पीआईबी, डीएवीपी व राज्य सरकारों के जनसम्पर्क निदेशालयों से वार्ता कर उक्त घटनाओं पर अपना विरोध दर्ज करेगा तथा अपने हितों के लिए विधिसम्मत संर्घष करेगा।नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ल विगत कई दशकों से मीडियाकर्मियों के हितों के लिए कार्यरत है तथा प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया द्वारा अधिसूचित संगठन ‘अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसियशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में मीडिया की स्थिति वाकई चिन्ताजनक है। छोटे व मझोले अखबार सरकार की नीतियों के कारण दम तोड रहे हैं। इसके लिए सशक्त आवाज उठाने की नितांत आवश्यकता है। महासंघ अपने उद्देश्यों के अनुसार मीडियाकर्मियों के हितों के लिए कार्य करेगा।,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *