रक्षा मंत्री ने एनसीसी पूर्व छात्र संघ की शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ (एनसीसीएए) की पहली शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की। एनसीसीएए, एनसीसी पूर्व छात्रों का एक प्रमुख संघ है जिसका उद्देश्य पूर्व और वर्तमान कैडेटों को एक छत्र के नीचे लाकर और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ाकर दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस संघ के पहले सदस्य हैं। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह दूसरे पूर्व छात्र के रूप में पंजीकृत हैं। अपने संबोधन में, रक्षा मंत्री ने एनसीसी को देश के युवाओं के लिए एक आदर्श मंच बताया। उन्होंने पूर्व एनसीसी कैडेटों को भारत के मज़बूत स्तंभ बताया, जो विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र के विकास में न केवल निष्क्रिय रूप से, बल्कि सक्रिय रूप से भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को गति देने के लिए हमें अपने पूर्व कैडेटों के मार्गदर्शन को शामिल करना होगा।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनसीसीएए एनसीसी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा। श्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी से एनसीसी प्लस की भावना के साथ अपने कैडेटों के मूल्यों और गुणों को समाज के बड़े वर्ग तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “एनसीसी इन मूल्यों को उन युवाओं में स्थापित करती है जो एनसीसी से जुड़े हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि ये मूल्य उन लोगों तक पहुँचें जो एनसीसी में शामिल नहीं हो सके।” रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीसीएए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, ‘स्वच्छता अभियान’ और विभिन्न सामुदायिक विकास एवं सामाजिक सेवा योजनाओं जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हो सकता है, जिससे जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा। युवाओं के सर्वांगीण विकास में एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए, श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “अपने आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ की सच्ची भावना के अनुरूप, एनसीसी हमेशा राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसने दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों सहित लाखों युवाओं को अनुशासित और प्रेरित बनने में मदद की है।” बैठक में सांसद श्री मनोज तिवारी, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, सचिव (शिक्षा विभाग) श्री संजय कुमार, सचिव (युवा मामले विभाग) डॉ. पल्लवी जैन गोविल, रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती दीप्ति मोहिल चावला, डीजीएनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) डॉ. पवन कुमार शर्मा, एलडी रेमेडियल वर्ल्ड की सीईओ श्रीमती बाला सरस्वती नायर और एनसीसीएए के सचिव कर्नल गगन शर्मा उपस्थित थे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *