राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गए कुल 94 मामले, बैंकों को दिलाई गई ये धनराशि

नैनीताल : राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 377 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 20311405.00रही तथा प्री-लीटिगेशन के कुल 94 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 4103156.00 बैंको को दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष/जिला जज राजेन्द्र जोशी महोदय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 10.07.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राजेन्द्र जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता मो0 अनीस द्वारा एन.आई.एक्ट के 03 वादों, विधुत अधिनियम के 32 वादों, तथा मिशलीनियस क्रिमिनल के 02 वादों का निस्तारण कर मुव0 340000.00, एवं मोटर दुर्धटना प्रतिकर के 08 वादों का निस्तारण कर मुव0 रू0 5525500.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
अन्जू जूयाल, परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता हरेन्द्र बिष्ट द्वारा 05 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
पंकज तोमर परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह द्वारा 17 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
मनीन्द्र मोहन पाण्डे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता मुकेश चन्द्र द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 33 वादों का निस्तारण कर मुब0 131710.00 रू0 बैक को दिलाये गये।
सविता चमोली, सिविल जज (सी0डि0) न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता रविशंकर आर्या द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 30 वाद एवं एन.आई.एक्ट के 07 वाद, धन वसूली 03 वाद, 02 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर मुब0 1740702.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 29 मामलों का निस्तारण कर मुब0 1697900.00 रू0 बैक को दिलाये गये।
नसीम अहमद, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुनील कुमार द्वारा एम0ए0सी0टी0 के 03 वादों का निस्तारण कर मुब0 36,50,000.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी।
रमेश सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता हरीश चन्द्र जोशी क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 55 वाद तथा एन.आई.एक्ट के 11 वाद का निस्तारण कर मुब0 315400.00 रू0 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
सोनिया, सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता गोबिन्द सिंह डंगवाल द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 36 वाद, एन.आई.एक्ट के 08 वाद, 09 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर मुब0 5745525.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 50 मामलों का निस्तारण कर मुब0 798091.00 रू0 बैक को दिलाये गये।
शमा परवीन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डे द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 53 वाद, एन.आई.एक्ट के 14 वाद, 02 पारिवारिक वाद का निस्तारण कर मुब0 1892500.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता दीनू नेगी द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 32 वाद एवं एन.आई.एक्ट के 10 वाद, 02 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर मुब0 1573468.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 15 मामलों का निस्तारण कर मुब0 1607165.00 रू0 बैक को दिलाये गये।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *