शनिवार को उत्तराखंड में मिले 374 नए कोरोना संक्रमित, 13 मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड : उत्तराखंड में शनिवार को 374 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है। अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 89 हजार पार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 14950 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 374 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 152 मरीज मिले हैं। नैनीताल में 53, हरिद्वार में 42, उत्तरकाशी में 36, ऊधमसिंह नगर में 20, पिथौरागढ़ में 19, बागेश्वर में 15, पौड़ी में 11, चंपावत में 9, रुद्रप्रयाग में 7, चमोली में 6, अल्मोड़ा में 3, टिहरी जिले में 1 संक्रमित मिला है।
वहीं, राज्य में 24 घंटे के भीतर 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मैक्स हास्पिटल में 3, कैलाश हास्पिटल में 2, श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में 2, एम्स ऋषिकेश में 1, हिमालयन हास्पिटल में 1, जया मैक्सवेल हास्पिटल बहादराबाद में 1, नीलकंठ हास्पिटल हल्द्वानी में 1, सीएचसी गैरसैंण में 1, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 1 मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
राज्य में अब तक कुल 1476 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को 416 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 81154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 89218 हो गई है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *