पूर्व सीएम हरीश रावत बोले कि अब बारी कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की है विकास की सोच रखने वाली कांग्रेस को यहां से विजयी बनाना होगा

पूर्व सीएम हरीश रावत के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वर्चुअली संबोधित किया उन्होंने डीडीहाट, कनालीछीना व मूनाकोट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पुराने कार्यकर्ताओं के साथ ही डीडीहाट विस सीट के विभिन्न गांवों को याद करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। कहा डीडीहाट से उनका पुराना नाता है। यहां के गांवों, गलियों से वे भली-भांति वाकिफ हैं। कांग्रेस ने सीमांत जनपद के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, तहसीलों व डिग्री कॉलेजों खोलना कांग्रेस की देन है। वे खुद यहां के लोगों के दुख-सुख में हमेशा खड़े रहे हैं।

सीएम हरीश रावत आगे बोले कि अब बारी कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की है। विकास की सोच रखने वाली कांग्रेस को यहां से विजयी बनाना होगा। जिला गठन को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिला बनाना अन्य सरकारों की बात नहीं है। आप कांग्रेस के हाथ मजबूत करिए कांग्रेस की सरकार बनते ही निश्चित रूप से डीडीहाट जिला अस्तित्व में आएगा। जब आपने मुझे सांसद व सीएम बनने का मौका दिया तो आपकी मेहनत से उगाए मडुए व झिंगोरी को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाने का काम किया।

झंगोरी की खीर को राष्ट्रपति भवन के मैन्यू में शामिल किया। गरीब का भोजन माने जाने वाले इस भोजन को आज सम्मान का भोजन माना जाता है ये आपकी मेहनत है। लेकिन हमने आपकी मेहनत का उचित फल देने के लिए प्रयास किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा हम प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। कांग्रेस सरकार इन पदों को भर्ती करेगी। वर्तमान में एक हजार के पार पहुंचा सिलेंडर कांग्रेस सरकार 600 में देगी प्रदेश को कांग्रेस सरकार मॉडल बनाएगी। पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएं देने के मामले में उत्तराखंड को पहले स्थान पर लाने का काम कांग्रेस करेगी।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *