रविवार रात्रि से युद्धस्तर पर कार्य प्रारम्भ करते हुए 10 दिन के भीतर कार्य सीवर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए

देहरादून – जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डॉ0 आर राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी लि0 कार्यालय में स्मार्ट सिटी0 परियोजना लि0 के अन्तर्गत निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने गतिमान कार्यों की प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था लो.नि.वि, बीएनआर के सम्बन्धित अधिकारी से अद्यतन कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की, जबकि माह फरवरी एवं मार्च को पूर्ण होने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि धरातल पर कार्यों का परिणाम दिखना चाहिए। कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य स्थल पर स्थानीय लोगों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए गतिमान कार्यों का समयावधि से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करे तथा प्रतिदिन मौके पर जाकर कार्यों का मौका मुआवना करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए लापरवाही बरतने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इसके उपरान्त जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डॉ0 आर राजेश कुमार ने गांधी पार्क से रेलवे स्टेशन तक स्मार्ट सिटी लि0 के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बीएनआर को रविवार रात्रि से युद्धस्तर पर कार्य प्रारम्भ करते हुए 10 दिन के भीतर कार्य सीवर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए,जिस पर स्मार्ट सिटी लि0 के एक कार्मिक को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही होगी। जून 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिसमें से 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क के समीप राजपुर रोड पर पानी के रिसाव को तत्काल ठीक करने के निर्देश जल संस्थान को दिए। निरीक्षण के दौरान जल संस्थान से अधीक्षण अभियन्ता आशीष भट्ट, लोनिवि से अधीक्षण अभियन्ता डी.सी नौटियाल, यूपीसीएल से अधिशसी अभियन्ता गौरव सकलानी, स्मार्ट सिटी लि0 से जीएम तकनीकि जगमोहन चोहान, अधीशासी अभियन्ता तनुज काम्बोज, एजीएम वाटसवर्क्स कृष्णा चमोला, गैल कम्पनी से प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *