उत्तर प्रदेश में एक ही पाली में खोले जाएंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश : कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश में सभी शिक्षा बोर्ड के कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों को एक ही पाली में खोला जाएगा। इस तरह से अब सभी स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे। प्रदेश में अभी तक सभी स्कूल दो पालियों में चल रहे थे। शासन की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।


यूपी सरकार ने स्कूलों में बच्चों की कोरोना जांच अभिभावकों की सहमति पर ही कराने के निर्देश दिए हैं। शासन ने इन कक्षाओं में नियमित पठन पाठन शुरू करने के लिए हाल में शिक्षा अधिकारियों से सुझाव मांगे थे। यहां से डीआईओएस अमरकांत सिंह ने शासन को यह सुझाव भेजा था कि कोरोना के खतरे को देखते हुए कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन दो के बजाय एक ही पाली में किया जाना चाहिए। इसके बाद शासन ने समस्त शिक्षा बोर्डों की कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन एक ही शिफ्ट में सुबह दस से शाम तीन बजे तक करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड सचिव ने बताया कि एक ही पाली में छात्र-छात्राओं की तादाद अधिक होने पर उन्हें आनलाइन कक्षाओं का विकल्प सुझाया जा सकता है। वहीं एक दिन छोड़कर भी विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है। आनलाइन कक्षाएं नियमित चलने से कोर्स पूरा होगा।
बता दें कि शासन ने 10 अक्टूबर को आदेश दिया था कि प्रदेश के सभी शिक्षा बोर्डों के 9 से 12वीं तक के स्कूल 19 अक्टूबर से संचालित किए जाएं। स्कूलों को दो पाली सुबह नौ से 12 और मध्यान्ह 12 से तीन बजे तक छात्र-छात्राओं को बुलाने के निर्देश थे, ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन हो। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया कि जिन अभिभावकों की सहमति होगी, उनके बच्चों का स्कूलों में कोविड परीक्षण भी कराया जाएगा। प्रदेश में शीतलहरी शुरू हो गई है साथ ही कोरोना की दूसरी लहर का असर होने की आशंका है। ऐसे में शासन ने निर्देश दिया है कि स्कूलों को एक ही पाली में संचालित किया जाए।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *