जिला निर्वाचन जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी

देहरादून – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने विधानसभा धर्मपुर, रायपुर, राजपुर, देहरादून कैंट, सहसपुर, विकासनगर, मसूरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नारी सर्वप्रथम निकेतन में बनाए गए सखी बूथ, दीपनगर, शास्त्री नगर, रिस्पनानगर, शेरवुड स्कूल, 6 नंबर पूलिया, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, किशन नगर चौक, पंडितबाड़ी, झाजरा, सेलाकुई, आशाराम वैदिक स्कूल विकासनगर, राजकीय इंटर कालेज विकासनगर, प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़, प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाकपत्थर, मॉडल राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डाकपत्थर प्राथमिक विद्यालय सहसपुर, गुरू राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहुवाला, जीआरडी पॉलटैक्निक राजपुर रोड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटटा फॉल मसूरी का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदेय स्थलों पर मतदान हेतु विभिन्न व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उपस्थित कार्मिकों एवं पुलिस फोर्स को अवाश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *