आज भी गंभीर श्रेणी में दिल्ली में वायु गुणवत्ता

नई दिल्ली – सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में बनी हुृई है। पंजाबी बाग का AQI 460, आनंद विहार का 452 और आरके पुरम का 433 दर्ज किया गया है।

कल दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 457 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली रहा जहां का एक्यूआई 395 रहा। फरीदाबाद का एक्यूआई 374, गाजियाबाद का एक्यूआई 342, गुरुग्राम का एक्यूआई 364 और नोएडा का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को रात के तापमान में मामूली बढ़त के कारण प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार हुआ है। बुधवार से पारा फिर गिर सकता है, जिससे प्रदूषण स्तर में बढ़त की आशंका है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *