नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। रविवार को हुई विमान दुर्घटना में 68 लोग मारे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित लोगों की कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
