दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन

उत्तराखंड : कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड से फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा मांगा है, जिसमें कोविड ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, राजस्व समेत अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है।
बता दें कि पहले चरण में उत्तराखंड के 13 जिलों में 132 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण का अभ्यास सफल रहा है। पूर्वाभ्यास में टीकाकरण के लिए चयनित 3160 स्वास्थ्यकर्मियों में से 2720 को टीके लगाए गए। जिसमें 116 में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव रिकॉर्ड किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार, उत्तराखंड में 41 सेंटरों से कोरोना टीकाकरण का आगाज किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी है।
सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र ने डाटा मांगा है। संबंधित विभागों से कर्मचारियों का डाटा तैयार केंद्र को भेजा जाएगा।

कुंभ के लिए 20 हजार अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन की मांग
इस साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 20 हजार अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन की मांग की है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। साथ ही केंद्र के साथ वैक्सीन के लिए संपर्क किया जा रहा है।
कुंभ मेले में कानून व्यवस्था के लिए हजारों पुलिस, होमगार्ड, पैरामिलिट्री फोस के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को कुंभ ड्यूटी में तैनात किया जाएगा। इन कर्मचारियों को कोरोना टीका लगाने के लिए सरकार ने अलग से वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

वैक्सीन के शुभारंभ पर होगी 41 केंद्रों पर वेब कास्टिंग
राज्य में कोरोना टीकाकरण के शुभारंभ पर 41 केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में से किसी एक केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव जुड़ सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्रों पर वेब कास्टिंग का इंतजाम कर दिया है। टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले 12 जनवरी को प्रदेश के सभी केंद्रों पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
उत्तराखंड में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए सरकार ने अभियान के शुभारंभ के लिए 43 केंद्रों का चयनित किया है। इसमें 41 केंद्रों पर टीकाकरण की वेब कास्टिंग की जाएगी। जिससे केंद्र किसी भी सेंटर की लाइव मॉनीटरिंग कर सकेगा।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *