चम्पावत में मुख्यमंत्री धामी ने किया 42 विकास योजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास

चम्पावत – चम्पावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50 करोड़ 54लाख 50 हजार रुपये की लागत से बन रही 42 विकास योजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया।

चम्पावत विधायक के रूप में अपने 1 वर्ष के कार्यकाल पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उड़ीसा में हुए रेल हादसे में दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और सभी के साथ मिल कर दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा कि चम्पावत पूरे प्रदेश के लिए मॉडल रोल बने, यहां पर संचालित विभिन्न योजनाएं प्रदेश भर में लागू हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है ताकि उत्तराखंड 2025 तक देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हर वर्ग को आगे लाने के कार्य किये जायँगे। उन्होंने कहा कि समान नागरिकता कानून, धर्मांतरण स्मार्ट ब्लाक स्मार्ट स्कूल जैसे अन्य राज्य भी अपना रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया और स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर गौरलचौड़ मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी भी दी गई। तथा विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया।

, , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *