देहरादून – हरिद्वार में चंडीघाट के नज़दीक कचरे का ढेर रहता है। स्वच्छता अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चंडीघाट और दिव्य सेवा प्रेम मिशन आश्रम के आसपास सफाई की। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आज पूरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है।लोगों के भीतर पिछले आठ वर्षों में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगी है। उन्होंने कहा हमारे राज्य में भी स्वच्छता को लेकर अनेक अभियान निकाय स्तर पर चलाये जा रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में छह पुरस्कार प्राप्त हुए है। इस नववर्ष के प्रथम दिन हमें संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे। कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फेंकेंगे। साथ ही कूड़ा दिखने पर उसे कूड़ादान पर डालेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर कोई डालता हुआ दिखाई दें तो जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए रोके।