सीएम धामी ने बजट को बताया शानदार

देहरादून – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट पेश किया, इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कई ऐलान किए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीटर पर ट्वीट किया ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को देश को मजबूती प्रदान करने वाला बजट बताया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम बजट को देश को मजबूती प्रदान करने वाला बजट बताया है। सीएम धामी ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया केंद्रीय बजट 2023-24 विकसित भारत के विराट संकल्प को एक नई मजबूती प्रदान करता अमृत काल का सर्वस्पर्शी एवं समावेशी बजट है।प्राकृतिक कृषि एवं इससे संबंधित स्टार्टअप्स समेत पर्यटन व सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देता यह बजट निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड को 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्यों में सम्मिलित करने हेतु एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अमृत काल में 130 करोड़ देशवासियों की अपेक्षाओं को मूर्त रुप प्रदान करने वाले इस जनकल्याणकारी बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री जी का सहृदय आभार !

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *