बजट सत्र के दूसरे दिन कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी, ये हैं शामिल, पढ़िए

गैरसैंण : गैरसैंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुंख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट ने केदारनाथ, हरिद्वार कुंभ और प्रदेश में दो विश्वविद्यालयों सहित कई अहम निर्णय किए गए हैं।
प्रदेश में तीन नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दे दी गई। थलीसैंण (पौड़ी), यूएसनगर में सिरौरीकलां और लालपुर नगर पंचायत में शामिल हो गई है। ऐसे में अब प्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या 100 के पार हो गई है।
हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर भी कैबिनेट मंत्रियों ने चर्चा की। निर्णय लिया गया है कि कुंभ में टैंट नहीं लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के ठहराने के लिए अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाएंगे। मंत्रियों ने कुंभ अवधि एक से 30 अप्रैल तक रखने पर अपनी मुहर लगा दी है। उत्तराखंड भाषा संस्थान का मुख्यालय गैरसैंण शिफ्ट करने पर भी मुहर लगी है। इसके लिए सरकार व चमोली प्रशासन जिले में जमीन तलाश रही है। सरकार ने किच्छा में सूरजमल निजि विवि को भी हरी झंडी दिखाई है।
कैबिनेट ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड मनोनीत सदस्यों के मानक भी तय किए हैं। राजनीति में भाग लेने वालों को बोर्ड में जगह नहीं मिलेगी जबकि सनातन धर्म से जुड़े सदस्यों के रूप में सदस्यता दी जाएगी। कैबिनेट मंत्रियों ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड मनोनीत सदस्यों के मानक भी तय किए हैं। सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में चली बैठक में केदारनाथ ट्रस्ट में पदों को बढ़ाने पर सहमति बनी है। इसमें अपर निदेशक समेत नौ पद बढ़ाए गए हैं ताकि ट्रस्ट के कार्यों को बेहतर ढंग से किया जा सके। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 12 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें सभी प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। बैठक में कुंभ मेला- 2021 के लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जिला देहरादून में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी दे दी गई है।
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959)(संशोधन) विधेयक, 2021 प्रख्यापित किया गया। उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1959)(संशोधन) विधेयक, 2021 प्रख्यापित किया गया.उत्तराखंड भाषा संस्थान अधिनियम, 2018 (अधिनियम संख्या 16, वर्ष 2018) में संशोधन किया गया। हरिद्वार कुंभ मेला 2021 हेतु भारत सरकार द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन में उत्तराखंड राज्य द्वारा की गयी कार्यवाही को मंजूरी दे दी है। पौड़ी जनपद के ग्राम पंचायत थलीसैंण को नगर पंचायत बनाये जाने को मंजूरी मिल गयी है। उधमसिंह नगर जनपद के ग्राम पंचायत लालपुर को नगर पंचायत बनाये जाने को भी मंजूरी मिल गयी है। श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालन हेतु पंदों के सृजन को मंजूरी दे दी गयी है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम 2019 की धारा 48 के अन्तर्गत चारधाम देवस्थानम बोर्ड में नामांकित सदस्यों की अर्हता निर्धारण हेतु नियमावली प्रख्यापित कर दी गयी है। जनपद उधमसिंह नगर की ग्राम पंचायत सिरौलीकला को नगर पंचायत बनाये जाने को मंजूरी मिल गयी है। देहरादून में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय स्थापना को मंजूरी हो गयी है। इसके अलावा जनपद उधमसिंहनगर में सूरजमल विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी,स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 में संशोधन मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *