आज से शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री

देहरादून : आज से उत्तराखंड में तीन दिन का शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। वंदे मातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सत्र की कार्रवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान सर्वप्रथम दिवंगत विधायक स्व० सुरेंद्र सिंह जीना, पूर्व विधायक स्व० केसी पुनेठा, स्व० सुंदरलाल मंद्रवाल, स्व० तेजपाल सिंह पंवार और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्व० अनुसूया प्रसाद मैखुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद संसदीय मंत्री के दायित्व में मदन कौशिक ने श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि जीना युवा, कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। अभिवादन करने का उनका अपना तरीका था। उनके असमय जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। पूर्व विधायक स्वर्गीय केसी पुनेठा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि वे बहुत जुझारू व सहनशील व्यक्तित्व के थे। स्व० मैखुरी अत्यंत विनम्र, सज्जन तथा दूसरों का दर्द समझने वाले और स्व० मंद्रवाल सच्चे मायनों में गांधीवादी थे। इसी प्रकार स्व० तेजपाल सिंह पंवार ने कभी असत्य का सहारा नहीं लिया। भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार सभी दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
कल प्रदेश सरकार 4000 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पास कराएगी। विपक्ष काम रोको प्रस्ताव भी लेकर आएगा।
वहीं सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के कर्मचारियों समेत कई विधायकों ने योग किया। पतंजलि योगीपीठ की ओर से योगाचार्य द्वारा यह योग शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *