उत्तराखंड- उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या को लेके सरकार कहीं योजनाएं शुरू कर रही हैं। अब जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए केंद्र सरकार से गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड में भी मिशन के संचालन को शासनादेश जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जोडऩे का निश्चय किया है। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लेकर मशक्कत चल रही थी, लेकिन इसके लिए केंद्र से जल जीवन मिशन की गाइडलाइन का इंतजार हो रहा था। इसके जारी होते ही अब प्रदेश में भी राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) के संचालन की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
इस मिशन के तहत हर ग्रामीण परिवार को साल 2024 तक घरेलू पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ पानी की बर्बादी रोकने को ठोस कदम उठाने के साथ ही भूजल के उपयोग के लिए नीति बनाई जाएगी। मिशन के संचालन को राज्य से लेकर जिला स्तर पर समितियां गठित होंगी।