देहरदून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अभी सामुदायिक फैलाव के फेज में नहीं पहुंचा है। जितने भी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उनकी हर तरीके से जाँच हो रही है, जैसे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और फिर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग मुस्तैदी से की जा रही है। ज्यादातर मामले बाहर से लौटे प्रवासियों के संक्रमित होने के आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक अनुशासन बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने यह भी बताया की, चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे बाज़ारों को खुलने में ढील दी जा रही हैं, लेकिन लोगों को दुकानों में भीड़ एकत्रित होने से बचना है। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में लौटने के लिए 2.62 लाख उत्तराखंड के प्रवासियों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 1.81 लाख लोग आ चुके हैं।