नए साल पर यूकेएसएसएससी कई पदों के लिए करेगा परीक्षाएं आयोजित

उत्तराखंड : नए साल में लम्बे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। नए साल 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) चार हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। चयन आयोग ने जून-जुलाई तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, लगभग दो हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यूकेएसएसएससी ने तीन बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें एलटी शिक्षकों के 1431 पद, स्नातक स्तर के 854 पद और कनिष्ठ सहायक के 746 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में एक हजार नए पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है। नए साल में इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित कर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की जा रही है।
यूकेएसएसएससी के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि नए साल में लगभग चार हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। जून-जुलाई तक आयोग ने चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद विभिन्न विभागों में लगभग दो हजार पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहली बार आयोग ने कम अभ्यर्थियों की संख्या वाले पदों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है, लेकिन बड़ी भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन करने में फिलहाल आयोग ने असमर्थता जताई है। जिन पदों की आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है, आयोग उनकी चयन प्रक्रिया नए साल में पूरी करने की तैयारी में है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *