उत्तराखंड : आज बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवक और उत्तरकाशी जिले में भी एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है।
प्रदेश में दो नए मरीज सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 111 से बढ़कर 113 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुड़की में मिला कोरोना संक्रमित युवक हाल ही में मुंबई से प्रदेश में आया था। पीड़ित मोहनपुरा कालोनी निवासी संक्रमित युवक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। प्रशासन ने एहतियातन पूरी काॅलोनी को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जबकि उत्तरकाशी जिले का संक्रमित युवक नई दिल्ली से 16 मई को वापस अपने गांव आया था। बुखार के लक्षण आने के बाद संदिग्ध मानते हुए युवक को आइसोलेट किया था और आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।