दर्दनाक सड़क हादसा : कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, दो की मौत, दो युवक गंभीर घायल

ऊधम सिंह नगर में भीषण सड़क हादसे ने दो ज़िंदगियां लील ली। काले रंग की एक कार धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गदरपुर क्षेत्र में भाखड़ा पुल के पास हुआ। सभी युवक उत्तर प्रदेश के बिलासपुर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय आशीष बिष्ट निवासी तोमर कॉलोनी, माधोपुर (कोटद्वार) और 27 वर्षीय अतुल बिष्ट निवासी कैमरी बिलासपुर, रामपुर (उप्र) के रूप में हुई है। उनके साथी रोहित सिंह और राजेंद्र रावत गंभीर रूप से घायल हैं।

रुद्रपुर अस्पताल में जारी है घायलों का इलाज

जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त UK06 BJ 7675 नंबर की कार से नवाबगंज (बिलासपुर, रामपुर) में एक शादी में शामिल होने गए थे। तड़के करीब चार बजे वे रुद्रपुर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय पाठक और चौकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत रुद्रपुर अस्पताल भेजा गया और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।

, , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *