अवैध प्रेम संबंधों के चलते विवाहिता को मौत के घाट उतारना चाहता था महिला के पिता ने दी कोतवाली में तहरीर

अवैध प्रेम संबंधों के चलते विवाहिता को मौत के घाट उतारना चाहता था महिला के पिता ने दी कोतवाली में तहरीर

ऋषिकेश
ऋषिकेश निवासी अशोक कुमार शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री प्राची को दहेज और अवैध संबंधों के चलते उसका पति और ससुराल वाले दो बार हत्या का प्रयास कर चुके हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री प्राची का विवाह 30 नवंबर 2020 को बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) निवासी अनुज शर्मा पुत्र वीके शर्मा के साथ हुआ था। विवाह में वर पक्ष की मांग पर 25–30 लाख रुपये खर्च कर सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य कीमती सामान दिए गए थे। विवाह के बाद से ही सास राजेश, ननद स्वाती, पति अनुज और ससुर वीके शर्मा दहेज में नकद व कार की मांग करते हुए उनकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि विवाह के पहले से ही अनुज का दिल्ली निवासी एक युवती नीशू कौर से अवैध संबंध है, जिसे ससुराल वालों ने छिपाकर धोखे से उनकी पुत्री का विवाह कराया। विवाह के बाद भी अनुज ने नीशू कौर से अवैध संबंध बरकरार रखे और प्राची से कहता रहा कि तुझे तो केवल मेरे बच्चे पैदा करने और नौकरानी की जगह लाया गया है।

6 जुलाई 2024 को अनुज व ससुराल पक्ष ने प्राची को मारपीट कर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटका दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने उसे बचाया। बाद में समझौते की कोशिशें हुईं और कुछ समय के लिए दंपति हरिद्वार में किराये पर रहे, लेकिन वहां भी अनुज शराब पीकर पत्नी से गाली-गलौच और मारपीट करता रहा। 27 अप्रैल को अनुज ने बेल्ट प्राची का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस के दखल से पीड़िता को बचाया गया और मेडिकल कराया गया।

अशोक कुमार का कहना है कि अनुज व उसके परिजन षड्यंत्र कर उनकी बेटी की हत्या कर दिल्ली निवासी युवती से पुनः विवाह करना चाहते हैं। पीड़िता के पिता ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस से आरोपियों अनुज शर्मा, ससुर वीके शर्मा, सास राजेश, ननद स्वाती और अनुज की प्रेमिका नीशू कौर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

, , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *