29 अगस्त को होगा खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

देहरादून। उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने रजत जयंती खेल परिसर में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय, खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न जाॅब व अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को किया जाना है और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां तेज गति से पूरी करें। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम धनराशि वितरण की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने अधिकारियों से कहा कि शासन ने धनराशि जारी कर दी है और इसका वितरण भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया जाएगा। इसलिए नगद इनाम धनराशि के लिए आ रहे आवेदनों की स्क्रूटनी जल्द से जल्द पूरी की जाए। पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न जॉब के लिए विभाग में अधिसंख्य पदों की स्वीकृति के लिए अधिकारियों को जल्द शासन से मंजूरी लेने के भी निर्देश दिए, जिससे पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को इसी साल नियुक्ति दी जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को धनराशि एक सप्ताह के भीतर डीबीटी किए जाने का भी निर्णय किया गया। बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिंह, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *